इंदौर :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करकमलों से आशीष प्राप्त कर दिव्यांग सुश्री रेखा मालवीय के ह्दय में प्रसन्नता का संचार हुआ। यह उनके लिये एक अदभूत पल रहा, जब खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें टीकाकृत होने पर अभिवादन करते हुये मार्मिक आशीष प्रदान किया। सुश्री रेखा मालवीय ने कहा कि यह मेरे लिये खुशी का पल है कि मेरे जिले में राज्य के मुखिया ने आकर मुझे आशीर्वाद दिया। मेरे जैसे अन्य दिव्यांगों के लिये विशेष सुविधा प्रदान करते हुये जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिये की गई व्यवस्थित व्यवस्थाओं के लिये मैं मुख्यमंत्री की आभारी हूँ एवं जिला प्रशासन को साधुवाद ज्ञापित करती हूँ।
वहीं मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संवाद करते हुये हर्ष व्यक्त किया है कि यह हमारे लिये सौभाग्य का दिन है, कि हमें आज उनसे आशीष प्राप्त हुआ। उन्होंने हमारे मनोभाव को समझते हुये टीकाकरण के विषय में चर्चा की एवं टीका लगवाने पर हमें शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी शुभकामनाओं में निरंतर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।
वित्त राज्यमंत्री चौधरी बोले-मनी लांड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग पर कोई एक देश अंकुश नहीं लगा सकता
यूरेशियन ग्रुप की बैठक में गुरुवार को मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी शामिल हुई। अपने संबोधन में राज्यपाल मंगू भाई ने कहा कि…