भोपाल। राज्य शासन ने 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. स्मार्ट सिटी इंदौर में सीईओ शीतला पटले को भी मंत्रालय बुला लिया गया है. वहीं 2014 बैच के आईएएस अधिकारी और मंदसौर जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता को इंदौर का सीईओ बनाया गया है. इनके अलावा कई अनुविभागीय अधिकारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
कई आईएएस अधिकारियों के तबादले
दरअसल, प्रदेश में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसके चलते इंदौर स्मार्ट सिटी सीईओ शीतला पटले को मंत्रालय बुला लिया गया है. वहीं. डिंडोरी जिला पंचायत सीईओ अरुण कुमार विश्वकर्मा को डिंडोरी अपर कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा मंदसौर जिला पंचायत सीईओ ऋषभ गुप्ता को इंदौर स्मार्ट सिटी सीईओ बनाया गया.
इन अधिकारियों के भी तबादले
वहीं, जिला पंचायत नीमच सीईओ भव्या मित्तल को नगर पालिका निगम इंदौर में अपार आयुक्त बनाया गया. साथ ही खरगोन जिला पंचायत सीईओ गौरव बैनल को नगरीय प्रशासन एवं विकास में अपर आयुक्त बनाया गया. जिला पंचायत सतना सीईओ हरेंद्र नारायण को जिला पंचायत छिंदवाड़ा सीईओ बनाया गया. महू अनुविभागीय अधिकारी अभिलाष मिश्रा को सीईओ जिला पंचायत बैतूल बनाया गया.
इन जिलें में भी बदलाव की लहर
इसके अलावा, कटनी बहोरीबंद में अनुविभागीय अधिकारी रोहित सिसोनिया को बुरहानपुर अपर कलेक्टर बनाया गया. रतलाम के जावरा में अनुविभागीय अधिकारी राहुल नामदेव को सीधी जिला पंचायत सीईओ बनाया गया. मुरैना के सबलगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी अंकिता धाकरे को उज्जैन अपर कलेक्टर बनाया गया है, और उज्जैन के बड़नगर में अनुविभागीय अधिकारी डॉ योगेश तुकाराम को सागर जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है.