इंदौर पुलिस ने जप्त की 70 करोड़ की ड्रग्स

Uncategorized इंदौर

इंदौर:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चेतावनी को भले ही ड्रग माफिया थोड़ा हल्के में ले रहा है। लेकिन एमपी की इंदौर पुलिस ने इतना बड़ा झटका दिया है जिसने ड्रग्स माफिया पर करारी चोट की है। इंदौर पुलिस ने अभी तक की सबसे बड़ी शायद देश का सबसे बड़ा ड्रग कंसाइनमेंट सीज किया है। इंदौर पुलिस ने 70 किलो एमडीएमए सिंथेटिक ड्रग्स बरामद किया है पुलिस ने इस ड्रग्स डीलिंग में शामिल 5 लोगों को पकड़ा है पकड़ी गई ड्रग की कीमत ₹70 करोड़ बताई जा रही है ।एडीजीपी योगेश देशमुख ने बताया है कि इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ देश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दो प्रदेशों के पांच ड्रग तस्करों सहित कुल 70 किलो एमडीएमए ड्रग पकड़ी है। बरामद एमडीएमए की अंतरराष्ट्रीय कीमत ₹70 करोड़ बताई गई है ,तस्करों के कब्जे से दो चार पहिया वाहनों सहित 13 लाख रुपए नगद भी जप्त किए हैं । पुलिस के आला अधिकारियों सहित कुल 14 लोगों की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में मध्यप्रदेश के तीन और तेलंगाना के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के इस कंसाइनमेंट की डीलिंग में शामिल आरोपी दिनेश पिता नारायण अग्रवाल निवासी बालाजी हाइट्स महालक्ष्मी नगर इंदौर, अक्षय( चीकू )पिता दिनेश अग्रवाल निवासी इंदौर , चिमन पिता मदनलाल निवासी प्रेम कॉलोनी स्टेशन रोड मंदसौर, बिहारी लाल व्यास निवासी जलवायु विहार हैदराबाद तेलंगाना, मांगी वेंकटेश पिता मांगी आइलैहिया निवासी हैदराबाद तेलंगाना को गिरफ्तार किया गया है । योगेश देशमुख ने बताया की पकड़ी गई ड्रग्स को साउथ अफ्रीका भेजने की फ्रॉक में थे । उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि ड्रग्स की सबसे बड़ी डील इंदौर में होने वाली है, सूचना पर क्राइम ब्रांच ने अलग अलग टीम बनाकर मौके पर दबिश दी जहां ड्रग डीलर के बीच सौदा हो रहा था पुलिस ने मौके पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें इंदौर निवासी आरोपियों को हैदराबाद से ड्रग्स की डिलीवरी देने आए थे ।आई जी हरिनारायणचारि मिश्र के नेतृत्व में इंदौर क्राइम ब्रांच ने की अब तक की बल्कि देश की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया ।आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि हैदराबाद से ड्रग्स की सप्लाई होती थी । फिर यहां से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से साउथ अफ्रीका अलग-अलग देशों में भेजा जाता था, आरोपियों से पुलिस ने 2 गाड़ियां भी जप्त की है जिससे आरोपी डिलीवरी देने आए थे, फिलहाल पुलिस आरोपियों से उनके लिंक और धंधे में लिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है पूछताछ के बाद एक बड़े रैकेट का खुलासा होने की उम्मीद पुलिस के अधिकारियों के द्वारा जताई जा रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुऐ पुलिस के आला अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *