जयपुर में कोरोना संक्रमण से 155 मरीजों की मौत, आज 3 मरीजों ने दम तोड़ा, अब तक 3219 पॉजिटिव

Uncategorized प्रदेश

जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण की वजह से तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में मौत का आंकड़ा 155 हो गया। शनिवार को मेडिकल एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा कुल 3219 हो गया।

राहत की बात ये है कि इनमें 2422 मरीज रिकवर हो गए है। इसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऐसे में अब राजधानी जयपुर में 642 एक्टिव केस है। उनका कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है। यहां 349 मरीज प्रवासी राजस्थानी है। जो कि वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से आए थे।

इससे पहले शुक्रवार को जयपुर में 60 कोरोना पॉजिटिव केस आए थे। 21 से 30 जून तक चल रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत यहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जयपुर पुलिस, पुरातन और स्मारक विभाग समेत अन्य संस्थाओं द्वारा कोरोना से बचाव के लिए संदेश आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *