शिवराज मंत्रिमंडल के नाम तय 28 मंत्री लेंगे शपथ:सूत्र

Uncategorized प्रदेश राजनीति

भोपाल(26 मई20) शिवराज मंत्रिमंडल के अगले सप्ताह होने वाले विस्तार की तैयारी अंतिम दौर में है. जम्बो केबिनेट में कुल मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्री होंगे. सभी को साधने की कवायद के साथ आगामी उपचुनाव के मद्देनज़र संगठन और सरकार की लंबी चर्चा के बाद लगभग 33 नाम तय किये गए हैं जिनमे से 28 लोगो को शपथ हेतु बुलाया जाएगा. रस्साकसी के दौर में कई दिग्गज पिछड़ गए हैं. भूपेंद्र सिंह राजेन्द्र शुक्ला जैसे सीएम के चहेते अब सरकार की जगह संगठन में काम करेगे. वही विश्वास सारंग रामपाल सिंह में से किसी एक को ही केबिनेट में जगह मिलेगी. सीधी से चुनाव जीत कर आये शरदेंदु तिवारी शिवराज की पसंद है लेकिन केदार शुक्ला और कुंवर सिंह टेकाम की वरिष्ठता उनके राह में रोड़ा है. रीवा से गिरीश गौतम को स्थान देकर राजेन्द्र शुक्ल को संगठन में काम दिया जाना तय है. ओमप्रकाश सखलेचा और चेतन कश्यप में से एक को ही मंत्री पद मिलेगा इसका निर्णय हाई कमान करेगा. सीताशरण शर्मा को विश्राम देकर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर अन्य वरिष्ठ चेहरे को मौका दिया जाएगा. जिन नामो पर अंतिम मोहर लग चुकी है वो इस प्रकार हैं
1.गोपाल भार्गव,
2.जगदीश देवड़ा,
3.राज्यवर्धन सिंह,
4.महेंद्र सिंह सिसोदिया
5.प्रद्युम्न सिंह तोमर,
6.अरविंद भदौरिया,
7.बृजेन्द्र प्रताप सिंह
8.उषा ठाकुर,
9.गिरीश गौतम,
10.शरदेंदु तिवारी/ केदार शुक्ला
11.बिसाहुलाल सिंह,
12.ओम सखलेचा/ चेतन कश्यप
13.प्रेमशंकर वर्मा/ जालम सिंह पटेल
14.प्रेम सिंह पटेल,
15.रमेश मेंदोला, 16रामखेलवन पटेल, 17.यशोधरा राजे सिंधिया,18 एंदल सिंह कंसाना,19हरदीप डंग,20.इमरती देवी
21.प्रभुराम चौधरी,22हरिशंकर खटीक/ प्रदीप लारिया,23अनिल जैन निमाड़ी,24मोहन यादव,25विश्वास सारंग/ रामपाल सिंह,26रणवीर जाटव,27दिनेश राय मुनमुन,28करण सिंह वर्मा
विधान सभा अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह नागौद
उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया/पंचूलाल प्रजापत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *