लॉक डाउन का उल्लंघन करने और बिना अनुमति शहर छोड़ने पर एफआईआर दर्ज

Uncategorized प्रदेश

भोपाल:शहर में कोरोना महामारी को फैलाने और आम लोगो के जीवन को संकट में डालने की चेष्टा करने के आशय के चलते अहीर मोहल्ला, मंगलवारा निवासी गुलाब सिंह कुशवाह, पत्नी पानबाई और पुत्र विकास सिंह कुशवाहा के विरुद्ध थाना मंगलवारा में धारा 188, 269 और 270 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। लॉकडाउन का उल्लघंन करने और बिना अनुमति शहर छोड़कर गंजबासौदा जाने पर इनके विरुद्ध यह प्रकरण कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर और जिला दण्डधिकारी श्री तरुण पिथोड़े द्वारा धारा 144 के अंतर्गत बिना अनुमति शहर में आने और शहर छोड़ने को प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए पूर्व में सार्वजनिक सूचना जारी की जा चुकी है । इन तीनों का 12 मई को कोरोना जांच के लिये सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट 15 मई को पॉजिटिव आई है। यह लोग बिना अनुमति15 मई को गंज बासौदा, विदिशा चले गए। इनके द्वारा सैंपल दिए जाने के बाद बिना अनुमति के शहर छोड़ा गया ।लापरवाही पूर्वक कोरोना को फैलाने की चेष्टा से शहर में इधर उधर आया-जाया गया। जिसे संज्ञान मे लेकर थाना मंगलवारा में इनके विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *