एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा ने सीएम को लिखा पत्र

Uncategorized प्रदेश

इंदौर में एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश में मौजूदा अधिकारियों को संविदा नियुक्ति ना देने की मांग की है। दरअसल, प्रदेश में कई बार सेवानिवृति के बावजूद संविदा पर अधिकारियों के बने रहने का मामला सामने आया है, वही पिछली सरकार के कार्यकाल में भी रिटायरमेंट की आयु को 60 से बढाकर 62 कर दी गई थी। वही अब कमलनाथ सरकार आर्थिक संकट से पार पाने के लिए विकल्प पर विचार कर रही है। जिसके तहत कुछ विभागों में इस आयु सीमा के बाद भी अधिकारियों को संविदा नियुक्ति दी जाने और आयु सिमा को 62 से बढाकर 64 किये जाने की भी चर्चा है। ऐसा दिलीप शर्मा ने शासन के इस विचार का विरोध करते हुए, सीएम को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, प्रदेश के युवा काबिल है, और हर कसौटी पर खरे उतरने को तैयार है। ऐसे में क्या आपको उनपर भरोसा नहीं है, और यदि है तो इन नियुक्तियों और आयु सीमा बढ़ोतरी ना करते हुए मौजूदा अधिकारीयों के रिटायरमेंट समय पर करें. ताकि इससे युवाओं के साथ न्याय हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *