श्रीलंका के पीएम राजपक्ष भारत की यात्रा पर

Uncategorized देश

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्ष भारत की पांच दिन की सरकारी यात्रा पर आज नई दिल्‍ली पहुंचेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। राजपक्ष राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से शनिवार को मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री जयशंकर भी उनसे मिलने जाएंगे।  
पिछले नवंबर में नई सरकार बनने के बाद श्रीलंकाई नेतृत्‍व की तरफ से ये तीसरी भारत यात्रा है। उच्‍चस्‍तरीय बैठकों में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्‍यापारिक सहयोग, हिंद महासागर में सुरक्षा, श्रीलंकाई अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा और पर्यटन विकास जैसे मुद्दे शामिल हैं। श्रीलंका ने बौद्ध अनुयायियों के लिए महत्‍वपूर्ण सांची से हवाई सुविधा विकसित करने की पेशकश की है, जिसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है। प्रधानमंत्री राजपक्षे पांच दिन की यात्रा के दौरान वाराणसी, बोधगया, सारनाथ और तिरूपति भी जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *